google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : ब्‍लोगर्स

ब्‍लोगर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ब्‍लोगर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, मई 20, 2014

ब्‍लॉग सेतु आपका स्‍वागत है .....

3 Reviews

ब्‍लॉग वाणी के बन्‍द होने के बाद  आज ब्‍लॉग सेतु को देखा। दरअसल इसकी सूचना फेसबुक के माध्‍यम से मिली। जिज्ञासा हुई और जा पहुंचे ब्‍लॉग सेतु पर । पंजीकरण कर दिया। कुछ अन्‍य मित्रों को इसकी सूचना दी। ब्‍लॉग सेतु का अभी आरम्‍भ है देखे कहां तक जाता है। टीम को शुभकामनायें । लेकिन ब्‍लॉगवाणी की कमी तो अखरती रहेगी ही। 

शनिवार, सितंबर 24, 2011

लाटरीयां कैसी कैसी

1 Reviews
अकसर लोग कहा करते है कि अन्‍तरजाल पर आपको अच्‍छी और बुरी हर प्रकार की सामग्री मिल जाती है। यह व्‍यक्ति विशेष पर है कि वह किसका उपयोग कैसे करता है। अन्‍तरजाल पर ठग भी भरे पड़े है । जब भी अपना मेल बाक्‍स खोलता हूं तो विशेष छूट और लाटरी की मेल देखने को मिलती थी । आरम्‍भ में ये सभी मेल पत्र स्‍वरूप में होती थी। लेकिन अब ठगों ने प्रमाण पत्र भेजने शुरू कर दिये है । लेकिन मेल के मसौदे में अन्‍तर कुछ भी नहीं होता। मेल में रूपये भेजने की बात पहले भी होती थी अब भी होती है। फर्क मात्र इतना है कि लाटरी की सूचना प्रमाण पत्रों के साथ सूचित की जाती है साथ ही एक तस्‍वीर लगा राजनायिक परिचय पत्र । अगर आप मेल में बताई गई वेब साईट पर जाते है तो वह होती ही नहीं है। अब इन ठगों ने भारतीय कम्‍पनीयों के नामों का सहारा लेना भी आरम्‍भ कर दिया है। या हो सकता है कि वे भारतीय ठग हो। खैर मेल तो आती रहेगी। भारी भरकम राशि का लालच भी होगा और साथ ही प्रमाण पत्र भी। चलो इस बहाने  इन प्रमाण पत्रों को देख कर खुश हो जाया करेंगे। अपने मित्रों के लिए इन सभी के वेब शाटस दे रहा हूं । रूपया तो मिलने से रहा। आप बधाई तो देगे ही। 

शुक्रवार, जुलाई 22, 2011

श्री खण्‍ड यात्रा की तस्‍वीरें

2 Reviews
मेरे मित्र रमेश चौहान गत दिन श्रीखण्‍ड यात्रा पर गए और लौट कर उन्‍होने तस्‍वीरें दी मित्रों के लिए तस्‍वीरें यहां प्रस्‍तुत है
















रविवार, जुलाई 17, 2011

कब वापसी होगी

1 Reviews
आज एकाएक सोचने लगा ब्‍लागवाणी और चिठाजगत की क्‍या वापसी होगी भी या नहीं ।

शुक्रवार, दिसंबर 31, 2010

नव वर्ष मंगलमय हो

3 Reviews
सभी मित्रों को नववर्ष की अनेकानेक मंगलकामनायें। वर्ष 2011 आप सभी के जीवन में नई रौशनी और समृद्धि ले कर आए यही मनोकामना है। 

शुक्रवार, दिसंबर 10, 2010

आभार, जगदीश बाली जी

2 Reviews
आजकल पारिवारिक व्‍यस्‍तता के कारण अपने ब्‍लोग पर लेखन कम हो पा रहा है। आज यह सोच कर ब्‍लोग पर आया की कल दूसरा शनिवार है और कार्यालय में अवकाश रहेगा सुबह जल्‍दी ना भी उठा तो कोई समस्‍या नहीं। अपने ब्‍लोग पर पहुंचते ही टिप्‍पणीयां देखी तो जगदीश बाली जी आभार युक्‍त टिप्‍पणी पाई। बाली जी ने एक वर्ष पूर्व ब्‍लोगिंग शुरू की थी। उनका ब्‍लाग तैयार करने और प्रारम्भिक जानकारी देने में ही मैंने आंशिक सहायता की थी और आज उनका आभार मिला तो अच्‍छा लगा। जगदीश जी ब्‍लोग पर सक्रिय है यह मुझे सुखद आभास देता है काफी मित्रों के ब्‍लोग पिछले दो तीन वर्षो में बनाए है उनमें कुछ ही सक्रिय है। कुछ कभी कभार सम्‍पर्क कर लेते है   अधिकतर भूल गए है। ऐसे वातावरण में बाली जी ने याद किया यह बेहद सुखद लगा। बाली जी ब्‍लोगिंग की वर्षगांठ पर आपको बधाई और भविष्‍य के लिए आपको अनेकानेक मंगलकामनायें। बाली जी के दो ब्‍लोग है हिन्‍दी में क्षितिज और अंग्रेजी में Delving Deep into Eternity

शनिवार, नवंबर 27, 2010

बमबज़र पर बातचीत

1 Reviews
कल सांय बमबज़र पर समीरजी बलाल जी सलील जी और गिरीश जी की लाईब बातचीत से लाभान्वित हुआ । यह एक सराहनीय प्रयास है। गिरीश जी आप बधाई के पात्र है कि आपने इतनी सुन्‍दर बातचीत आयोजित की। कृपया नये लोगो को भी मार्गदर्शन करे की इस तरह की बातचीत में किस प्रकार से जुड़ा जा सकता है। आगामी प्रसारण की अग्रिम सूचना देंगे तो आभारी रहूंगा। पुन आप सभों का आभार।

गुरुवार, नवंबर 18, 2010

आज के लिये इतना ही

1 Reviews
इस ब्लोग पर काफ़ी समय से मात्र एक प्रारम्भिक रचना अखर रही थी सोचा कुछ लिखा जाये! क्या लिखा जाये यही सोचता रहा! अन्ततः ब्लोगिग कैसे शुरु की इस पर ही कुछ लिखा जाये! आस पास ब्लोगिग का वातावरण नहीं था! लोगों के ब्लोग देखता पढता! आपना ब्लोग कब और कैसे शुरु किया जाये कुछ मालूम नहीं! अध्यापन से जुडा होने के कारण संघ का ब्लोग बना हुआ था! संघ की सभी सूचनायें इसी पर मिलती थी! तो प्रधान जी से पूछा की कैसे ब्लोग बनाया जाये! उन्होने पूरी जानकारी दी! और अपने स्कूल का ब्लोग बना डाला! साहित्यिक अभिरुचि होने के कारण आपना ब्लोग भी बना दिया! ब्लोगिग की पहली कक्षा मे प्रवेश तो हो गया! अब अध्यय्न शुरू किया गया! गूगल पर जा कर टाईप किया ब्लोगिग हिन्दी टिप्स तो जो मिला वो प्यासे को पानी की तरह था वह ब्लोग था अशीष खाण्डेलवाल जी का! पढना शुरु किया तो ब्लोगिग की वास्तविक शिक्षा शुरु हो गई! हिन्दी टिप्स से वो सभी कुछ सिखा जो मैं आज थोडा कुछ कर पाता हूं!  धन्यवाद टिप्स  यात्रा ! चलती रही और अनेक ब्लोग पढता गया ! इसमें मै अपने ब्लोग पर रचनाये कम ही दे पाया परन्तु मुझे ब्लोगिग की शिक्षा मिलती चली गई! यह सिलसिला अभी भी जारी है! यह ब्लोग वाणी बनाने के पीछे कारण था की हिन्दी के अच्छे और प्रेरणादायक , साहित्यिक शैक्षिक ब्लोग पर लिखा जाये परन्तु जब अन्तर्जाल पर विचरण करता रहा तो पाया की ऐसे ब्लोग तो पहले से ही बने है और उन पर अच्छी जानकारी उपलब्ध है तो मैं एक नया ब्लोग बना कर क्या करुगा! सोचा डिलीट कर दिया जाये ! तो सरिता जी की एक टिप्पणी पर नज़र पडी तो विचार त्याग कर कुछ लिखने का मन बन लिया! यह ब्लोग मेरे एक मित्र ने बनाया था मज़ाक मज़ाक में, मज़ाक मज़ाक में स्वागत भी हो गया और ये कथा भी लिख दी! किसी ने बताया कि इन्टरनेट से आमदनी भी हो सकती है! और मैं कहां पहुच गया यह अगली बार! खैर आज के लिये इतना ही फ़िर मिलता हूं एक नये ब्लोग की चर्चा के साथ जिसने मुझे प्रेरित किया!










शनिवार, अगस्त 14, 2010

स्‍वतंत्रता दिवस की मंगलकामनायें

7 Reviews
सभी मित्रों को स्‍वतंत्रता दिवस की अनेकानेक मंगलकामनायें।



 

मंगलवार, अगस्त 03, 2010

बरसात का कहर

4 Reviews

बुधवार, जुलाई 21, 2010

पाबला जी

5 Reviews
लगभग एक माह तक अपने ब्‍लाग पर कुछ भी नहीं लिख पाया । इस दौरान पत्‍नी की अस्‍वस्‍थता के कारण चण्‍डीगढ़ था। आज जब नेट पर आया तो पाबला जी की दुर्घटना की खबर पढ़ी। जान कर दुख हुआ। आशा है पाबला जी अब ठीक होंगे। पाबला जी से मात्र एक बार फोन पर बात हुई है और उन्‍होने मार्गदर्शन किया था।पाबला जी के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करता हूं।

बुधवार, जून 23, 2010

आभार पाबला जी!

2 Reviews
मेल अन्यंत्र खोले जाने समस्या के मेरे आग्रह पर कल रात पाबला जी का मार्गदर्शन भरा फोन आया तो मैं बेहद ही आत्मबिभोर हो गया! पाबलाजी से पहली बातचीत ! पाबला जी ने आत्मियता और अपनत्व से मेरा मार्गदर्शन किया! पाबला जी मुझ जैसे नये ब्लोगर्स का सदैव ही मार्गदर्शन करते है यह पाबाला जी की सहृदयता है! पाबलाजी आपका आभार !

सोमवार, जून 21, 2010

आदरणीय पाबला जी

0 Reviews

बुधवार, मई 19, 2010

आपका स्वागत है!

1 Reviews
आपका स्वागत है! मज़ाक मज़ाक में ब्लोग बना डाला! देखे क्या होता है
?







बुधवार, मई 05, 2010

आदरणीय पाबला जी मार्गदर्शन करे

7 Reviews

आज कल मेल खोलते ही मुझे ईनाम जीतने की अनेक मेल पढ़ने को मिल रही! अनेक बार मन खीज उठता है की इन से छुटकारा केसे पाउ! आज एक ईमेल मिली! अजीबो गरीब मेल! आदरणीय पाबला जी की तरफ़ यह मेल भेज रह हूं कि इस मेल पर उनके सैनिक क्या कहते हैं! मार्गदर्शन करे कि ऐसी मेलों से कैसे छुटकारा पाउ?
प्राप्त मेल यह है-


Counter-terrorism and Cyber Crime Division
FBI Headquarters in Washington, D.C.
Federal Bureau of Investigation
J. Edgar Hoover Building
NW Washington, D.C. 20535-0001
TELEPHONE: (206)984-0609
FAX: (206)984-0609
Attention Beneficiary,
I once again try to notify you as our email to you was returned as a failure delivery (undelivered), hence I hereby attempt to reach you via your e-mail address. Records show that you are among one of the individuals and organizations who are yet to receive their overdue payment from overseas which includes those of Lottery/Gambling, Contract and Inheritance. Through our Fraud Monitory Unit we have also noticed that over the past you have been transacting with some imposters and fraudsters who have been impersonating the likes of Prof. Soludo of the Central Bank Of Nigeria, Mr. Patrick Aziza, Frank, Anderson, none officials of Oceanic Bank, Zenith Banks, Kelvin Young of HSBC, Ben of FedEx, Ibrahim Sule, Dr. Usman Shamsuddeen and some imposters claiming to be The Federal Bureau of Investigation.
The Cyber Crime Division of the FBI gathered information from the Internet Crime Complaint Center (ICCC) formerly known as the Internet Fraud Complaint Center (IFCC) of how some people have lost outrageous sums of money to these imposters. As a result of this we hereby advise you to stop communication with any one not referred to you by us.
We have negotiated with the Federal Ministry of Finance that your payment totaling $6,100,000.00 will be released to you via a custom pin based ATM card with a maximum withdrawal limit of $5,000 a day which is powered by Visa Card and can be used anywhere in the world were you see a Visa Card Logo on the Automatic Teller Machine (ATM). We have advised that this should be the only way at which you are to receive your payment because it’s more guaranteed, since over $5 billion was lost on fake cheque last year 2008.
We guarantee 100% receipt of your payment, because we have perfected everything in regards to the release of your $6.1 million United States Dollars to be 100% risk free and free from any hitches as it’s our duty to protect citizens of the United States of America. (This is as a result of the mandate from US Government to make sure all debts owed to citizens of American which includes Inheritance, Contract, Gambling/Lottery etc are been cleared for the betterment of the current economic status of the nation and its citizens as he has always believed “Our Time for Change has come” because “Change can happen.
Below are few list of tracking numbers you can track from FedEx website to confirm people like you who have received their payment successfully.
Name : Donny Peterson:
FedEx Tracking Number: 870456747216
www.fedex.com/Tracking?cntry_code=us
Name : Angela L.Johnson:
FedEx Tracking Number: 870456750392
www.fedex.com/Tracking?cntry_code=us
To redeem your fund you are hereby advised to contact the ATM Card Center via email for their requirement to proceed and procure your Approval of Payment Warrant and Endorsement of your ATM Release Order on your behalf which will cost you $375.00 only nothing more and no hidden fees as everything else has been taken cared of by the Federal Government including taxes, custom paper and clearance duty so all you will ever need to pay is $375.00 only.
Contact Information
Name: Barrister Alex Larry
Email: sir.lexlarry@focusedonreturns.com
Phone: +234-805-716-5514
Your can drop a message on the phone and if your case is important he will call you back but we suggest that you contact him via email.
Do contact Barrister Alex Larry of the ATM Card Center via his contact details above and furnish him with your details as listed below, she is the one to receive the $375 and have your ATM card ship to you:
Your full Name:  DJALOUT
Your Address:    VILLE BOUGUIRAT/ALGERIE
Home/Cell Phone:  2130696763033
On contacting him with your details your files would be updated and he will be sending you the payment information in which you will use in making payment of $375.00 via Western Union Money Transfer for the procurement of your Approval of Payment Warrant and Endorsement of your ATM Release Order.
After which the delivery of your ATM card will be effected to your designated home address without any further delay, no any other extra fee or any authority raising eyebrow.
Upon receipt of payment the delivery officer will ensure that your package is sent within 24 working hours. Because we are so sure of everything we are giving you a 100% money back guarantee if you do not receive your ATM card Shippment Confirmation within the next 24hrs after you have made the payment for shipping.
Once again we are so sure of you receiving your payment at no any other cost as we have taking it upon our duty to monitor everything in other to cub cyber crime that is perpetrated by those impostors.
Thanks and hope to read from you soon.
ROBERT S. MUELLER,
DIRECTOR
FBI Headquarters in Washington, D.C.
Federal Bureau of Investigation
J. Edgar Hoover Building
NW Washington, D.C. 20535-0001








सोमवार, मार्च 29, 2010

गल सुणा

0 Reviews
वैसे तो सभी भाषाओं और बोलिओं में ब्लोग लिखे जा रहे है! हिमाचल प्रदेश से भी अनेक लोग हिन्दी और अंग्रेजी में ब्लोगिंग कर रहे है! परंतु पहाड़ी बोली में कोई भी नहीं लिख रहा था! आज मेल खोली तो चिठाजगत की नये चिठों बारे मेल देखी! नये ब्लोगों पर यात्रा करते समय जानकारी मिली की पहाड़ी बोली में भी ब्लोग लेखन शुरु कर दिया गया है! खुशी हुई ! गल सुणा नाम से ब्लोग बना है और उम्मीद की जानी चाहिए कि गल सुणा क्षेत्र विशेष में ना रह कर पूरे हिमाचल की संस्कृति को उभारेगा! जिज्ञासा वश लेखक के परिचय तक पहुंचा तो वह अधुरा मिला ! लेखक को शुभकामनायें !

रविवार, फ़रवरी 28, 2010

होली मुबारक

5 Reviews
बुरा ना मानों होली है ! होली है भाई होली है ! रंग भर दे जीवन में नवीन हो जाये आशा जीवन की पूरी संग मिल बतियाएं अपने दुःख सुख और भुला दे गिले शिकवें भेद भाव ! देस में परदेस में अपनों को मित्रों को समस्त जीवों को होली पर मिले रंग नए नए यही है कामना ! होली हो मुबारक आप सभी को !
orkut scraps

साभार:Orkut scraps

गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

एक वर्ष की यात्रा

4 Reviews
लगभग एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रयोग के तोर पर ब्लोगिंग शुरू की ! एक वर्ष की यात्रा में बहुत कुछ सीखने  को मिला ! ब्लोगिंग को किस तरह सवारा जाये हिंदी टिप्स से  जाना  ! साज सझा के लिए ब्लोगर ट्रिक्स   ने बहुत कुछ दिया ! ब्लोग्वानी चिट्ठाजगत हिंदी लोक पर अनेक रचनाये पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे लिए प्रेरणा दायक रहा !  साहित्यिक  और समाचार आधारित ब्लोग्स पर अच्छी रचनाये और समाचार पढ़ने को मिले !  इस एक वर्ष में अनेक मित्रों की सुभकामनाये और सुझाव प्राप्त हुए जो मुझे प्रोत्साहित करते रहे ! इंटरनेट के माध्यम से बहुत यात्रा की जो मुझे बेहद लाभदायक  रही ! अच्छी और बुरी सभी तरह की साइटों  का अवलोकन किया ! इस यात्रा में मेरे सहयात्री रहे मित्रों का धन्यवाद कारण चाहुगा जिन्होंने सुझाव दे कर मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया !
मित्रों के साथ साँझा करें

गुरुवार, दिसंबर 31, 2009

मंगलकामनाएं नव वर्ष

4 Reviews

नव वर्ष पर सभी को अनेकानेक मंगलकामनाएं ! वर्ष 2010  ब्लोगर्स के लिए नए नए सन्देश ले कर आये और नव वर्ष में सार्थक और गंभीर रचनाएँ पढ़ने को मिले ऐसी आशा है !

सोमवार, दिसंबर 28, 2009

मधुर नेगी को हिमोत्कर्ष सम्मान

0 Reviews
उत्तरी  भारत की अग्रणी स्यंसेवी सस्था हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद् ऊना हिमाचल प्रदेश ने मधुर नेगी के अदम्य साहस को देखते हुए विजय अवतार सिंह स्मारक अद्वितीय साहसिक पुरस्कार देने की घोषणा की है ! मधुर नेगी के अदम्य साहस पर  इसी ब्लॉग में 21  नवम्बर 2009 को लेख लिखा था  ! हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद् प्रतिवर्ष समाज  में  श्रेष्ठ काम करने वाले व्यक्तिओं को उनकी सेवाओं  के लिए समान्नित करती है इस वर्ष इन पुरस्कारों की विशेषता यह है की लोक सभा  की अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार को संतोष कँवर समारक उत्कृष्ट महिला पुरस्कार ने नवाज़ा जा रहा है ! इन सम्मान  पाने वालो में पत्रकार शिक्षक लेखक और  समाज सेवी है !  परिषद् का 35  वां सम्मान   समारोह  4  फरवरी 2010 को ऊना में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल चयनित लोगों को पुरस्कार प्रदान करेगे! सभी को हमारी अनेकानेक बधाई ! 

 मित्रों के साथ साँझा करें