
ब्लॉग वाणी के बन्द होने के बाद आज ब्लॉग सेतु को देखा। दरअसल इसकी सूचना फेसबुक के माध्यम से मिली। जिज्ञासा हुई और जा पहुंचे ब्लॉग सेतु पर । पंजीकरण कर दिया। कुछ अन्य मित्रों को इसकी सूचना दी। ब्लॉग सेतु का अभी आरम्भ है देखे कहां तक जाता है। टीम को शुभकामनायें । लेकिन ब्लॉगवाणी की कमी तो अखरती रहेगी ही।