अकसर लोग कहा करते है कि अन्तरजाल पर आपको अच्छी और बुरी हर प्रकार की सामग्री मिल जाती है। यह व्यक्ति विशेष पर है कि वह किसका उपयोग कैसे करता है। अन्तरजाल पर ठग भी भरे पड़े है । जब भी अपना मेल बाक्स खोलता हूं तो विशेष छूट और लाटरी की मेल देखने को मिलती थी । आरम्भ में ये सभी मेल पत्र स्वरूप में होती थी। लेकिन अब ठगों ने प्रमाण पत्र भेजने शुरू कर दिये है । लेकिन मेल के मसौदे में अन्तर कुछ भी नहीं होता। मेल में रूपये भेजने की बात पहले भी होती थी अब भी होती है। फर्क मात्र इतना है कि लाटरी की सूचना प्रमाण पत्रों के साथ सूचित की जाती है साथ ही एक तस्वीर लगा राजनायिक परिचय पत्र । अगर आप मेल में बताई गई वेब साईट पर जाते है तो वह होती ही नहीं है। अब इन ठगों ने भारतीय कम्पनीयों के नामों का सहारा लेना भी आरम्भ कर दिया है। या हो सकता है कि वे भारतीय ठग हो। खैर मेल तो आती रहेगी। भारी भरकम राशि का लालच भी होगा और साथ ही प्रमाण पत्र भी। चलो इस बहाने इन प्रमाण पत्रों को देख कर खुश हो जाया करेंगे। अपने मित्रों के लिए इन सभी के वेब शाटस दे रहा हूं । रूपया तो मिलने से रहा। आप बधाई तो देगे ही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 Reviews:
सचेत करती जानकारी...
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !