google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : ठग

ठग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ठग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, दिसंबर 29, 2022

आदमी कितना बेईमान है?

0 Reviews

 

आदमी कितना बेईमान है? ये तो समय रहते ही पता चलता है। कब और कहां बेईमानी कर जाए कोई पता ही नहीं चलता।

कल कुछ खरीदारी करने बाजार गया तो अगरबत्ती भी खरीदी। वो जो डिपो के पास दुकान है हमेशा वही से अगरबत्ती खरीदता हूँ। वहां वेरायटी मिल जाती है। पिछले एक साल से वहां से अगरबत्ती खरीद रहा हूँ । कल अपनी पसंद के चार पैकेट ले लिये हमेशा की तरह। घर आ कर एक पैकेट खोलना चाहा तो शंका हुई कि पैकेट खुला हुआ है। सभी चार चेक किये तो सभी खुले थे और उसमें अगरबत्ती अलग अलग संख्या में थी।

आदमी कब क्या कर जाए कोई पता नहीं ।

देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई.......

सोमवार, अप्रैल 07, 2014

ज़िल्लत

0 Reviews
जिल्लत से बेहतर है की मौत आ जाये

शनिवार, सितंबर 24, 2011

लाटरीयां कैसी कैसी

1 Reviews
अकसर लोग कहा करते है कि अन्‍तरजाल पर आपको अच्‍छी और बुरी हर प्रकार की सामग्री मिल जाती है। यह व्‍यक्ति विशेष पर है कि वह किसका उपयोग कैसे करता है। अन्‍तरजाल पर ठग भी भरे पड़े है । जब भी अपना मेल बाक्‍स खोलता हूं तो विशेष छूट और लाटरी की मेल देखने को मिलती थी । आरम्‍भ में ये सभी मेल पत्र स्‍वरूप में होती थी। लेकिन अब ठगों ने प्रमाण पत्र भेजने शुरू कर दिये है । लेकिन मेल के मसौदे में अन्‍तर कुछ भी नहीं होता। मेल में रूपये भेजने की बात पहले भी होती थी अब भी होती है। फर्क मात्र इतना है कि लाटरी की सूचना प्रमाण पत्रों के साथ सूचित की जाती है साथ ही एक तस्‍वीर लगा राजनायिक परिचय पत्र । अगर आप मेल में बताई गई वेब साईट पर जाते है तो वह होती ही नहीं है। अब इन ठगों ने भारतीय कम्‍पनीयों के नामों का सहारा लेना भी आरम्‍भ कर दिया है। या हो सकता है कि वे भारतीय ठग हो। खैर मेल तो आती रहेगी। भारी भरकम राशि का लालच भी होगा और साथ ही प्रमाण पत्र भी। चलो इस बहाने  इन प्रमाण पत्रों को देख कर खुश हो जाया करेंगे। अपने मित्रों के लिए इन सभी के वेब शाटस दे रहा हूं । रूपया तो मिलने से रहा। आप बधाई तो देगे ही। 

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger