हिमालय में बसे श्रीखण्ड महादेव की पवित्र श्रीखण्ड छड़ी यात्रा 30 जून 2012 को जिला कुल्लु के निरमण्ड से आरम्भ हो रही है। छड़ी यात्रा का नेतृत्व महंत अशोक गिरी फलाहारी बाबा करेंगे। इसमें दो छडि़या होंगी जिसमें एक माता अंबिका की और दूसरी दतात्रेय महाराज की होगी। श्रीखण्ड छड़ी यात्रा एवं ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल शर्मा और सचित कुशल राम शर्मा ने बताया कि 30 जून को छड़ी का विधि विधान से पूजन किया जाऐगा । यात्रा निरमण्ड के दशनामी जूना अखाड़े से ब्राहटी नाला तक प्रस्थान करेगी 1 जुलाई 2012 को यात्रा ब्राहटी नाला से थाचड़ु से भीमडवार पहुंचेगी । 3 जुलाई को भीम डवारी से श्रीखण्ड दर्शन के लिए रवाना होगी। उन्होने बताया कि 8 जुलाई को निरमण्ड में भंडारे का आयोजन किया जाऐगा।
रविवार, जून 10, 2012
श्रीखण्ड छड़ी यात्रा 2012
हिमालय में बसे श्रीखण्ड महादेव की पवित्र श्रीखण्ड छड़ी यात्रा 30 जून 2012 को जिला कुल्लु के निरमण्ड से आरम्भ हो रही है। छड़ी यात्रा का नेतृत्व महंत अशोक गिरी फलाहारी बाबा करेंगे। इसमें दो छडि़या होंगी जिसमें एक माता अंबिका की और दूसरी दतात्रेय महाराज की होगी। श्रीखण्ड छड़ी यात्रा एवं ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल शर्मा और सचित कुशल राम शर्मा ने बताया कि 30 जून को छड़ी का विधि विधान से पूजन किया जाऐगा । यात्रा निरमण्ड के दशनामी जूना अखाड़े से ब्राहटी नाला तक प्रस्थान करेगी 1 जुलाई 2012 को यात्रा ब्राहटी नाला से थाचड़ु से भीमडवार पहुंचेगी । 3 जुलाई को भीम डवारी से श्रीखण्ड दर्शन के लिए रवाना होगी। उन्होने बताया कि 8 जुलाई को निरमण्ड में भंडारे का आयोजन किया जाऐगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 Reviews:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !