राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला की छात्रा पल्लवी वर्मा का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय The Japan East Asia Network of Exchange for Students and Youths (JENESYS) के तहत यह चयन हुआ है । इस योजना के तहत पुरे देश से लगभग पौन तीन सो छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। शिमला जिला से इस यात्रा के लिए 14 छात्रों का चयन हुआ है। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने पल्लवी को इस चयन के लिए बधाई देते हुए इसे स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया है। जमा एक कक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा पल्लवी कुमारसेन के साथ लगते गांव बई से बलबीर सिंह वर्मा की पुत्री है। पल्लवी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है। पल्लवी आरम्भ से ही होनहार छात्रा रही है। दसवीं की हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में भी पल्लवी ने नब्बे प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किये है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 Reviews:
pallvi ko badhai ho...
आरे वह !!! चलो पल्लवी को पल्लवी की ओर से इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनायें... :)
पल्लवी को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनायें!
सुन्दर सार्थक प्रस्तुति के लिए आपका आभार!
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !