साहित्कार और प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी रमेश को हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश ने हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री पुरस्कार 2011-12 से सम्मानित किया है। रमेश साहित्य में विशेष रूचि रखते है। अश्विनी रमेश का एक काव्य संग्रह ज़मीन से जुड़े आदमी का दर्द भी प्रकाशित हो चु का है जिसे साहित्य जगत में बेहद सराहा गया है। अश्विनी रमेश का जन्म 25 मई 1961 को जिला शिमला के ठियोग में गांव कुन्दली में हुआ। अश्विनी रमेश हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संस्कृत में एम0 फिल0 और अंग्रेजी में एम0ए0 की उपाधि प्राप्त है। अश्विनी रमेश की रचनायें विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ आकाशवाणी शिमला से प्रसारित भी हो चुकी है। अश्विनी रमेश हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है और ठियोग की साहित्यिक संस्था सर्जक से भी जुड़े है। अन्तरजाल पर उनके महफिले शायरी और Poetry--A Blend of Real, Natural and the Mystic उपलब्ध है। अश्विनी रमेश को अनेकानेक बधाई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 Reviews:
धन्यवाद जसवाल साहब हमारे लिए आपकी सद्भावनाओं के लिए !
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !