पंजाबी
त्रैमासिक ‘मिन्नी’ तथा श्री गुरू रामदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पंधेर
(अमृतसर) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांकः 19 अक्तूबर, 2013 (शनिवार) स्थानः श्री
गुरू रामदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पंधेर (अमृतसर)
22वाँ अंतर्राज्यीय लघुकथा सम्मेलन
कार्यक्रम
प्रथम सत्र : 4.00 बजे बाद दोपहर: विचार-चर्चा, पुस्तक विमोचन, सम्मान एवम् पुरस्कार
•अध्यक्षता: सर्वश्री डॉ. जोगेंद्रजीत सिंह (उप-मंडल मैजिस्ट्रेट, बटाला) डॉ. सुखदेव
सिंह खहिरा, भगीरथ, रामेश्वर
काम्बोज हिमाँशु, डॉ. बलराम अग्रवाल, सुरिंदर कैले
•आलेख : * मिन्नी कहाणी के चार दशक: रूपक पक्ष में हुआ विकास (पंजाबी में) :
डॉ. अनूप सिंह
* मिन्नी कहाणी के चार दशक: विषयगत विस्तार एवं संभावनाएँ (पंजाबी में) :
डॉ. कुलदीप सिंह दीप
* पंजाबी लघुकथा के विकास में पत्रिका ‘मिन्नी’ का योगदान
(पंजाबी में) :
जगदीश
राय कुलरियाँ
•चर्चाकार : सुकेश साहनी, निरंजन बोहा, सुभाष नीरव, डॉ.रूप
देवगुण, राम कुमार आत्रेय, डॉ. नायब सिंह मंडेर,
•विमोचन : * मिन्नी कहानी दे चार दहाके : सं.
दीप्ति, अग्रवाल, नूर
* रिश्तिआँ दी नींह : जगदीश राय कुलरियाँ
* सन 47
तों बाद : बिक्रमजीत नूर
* मेरी सरघी : हरजिंदर कौर कंग * पत्रिका ‘मिन्नी’ का अंक-101 : सं.
दीप्ति, अग्रवाल, नूर
* पंजाबी मिन्नी कहाणी: विधागत सरूप ते शिल्प विधान : निरंजन बोहा
•सम्मान : * श्री गुरमीत हेयर स्मृति सम्मान : श्री हमदर्दवीर नौशहरवी
* किरन अग्रवाल स्मृति सम्मान : डॉ. कर्मजीत सिंह नडाला * प्रिंसिपल भगत सिंह सेखों स्मृति सम्मान : श्री प्रीत नीतपुर
* ‘मिन्नी कहाणी
लेखक मंच, अमृतसर’ की ओर से
लघुकथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार
द्वितीय सत्र: रात्रि 8.30 बजे: ‘जुगनुआँ दे अंगसंग’ (‘मिन्नी’ का तिमाही आयोजन)
उपस्थित हिंदी-पंजाबी लेखकों/लेखिकाओं
द्वारा लघुकथा-पाठ एवं प्रत्येक रचना पर विचार-चर्चा
इस सुअवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
विनीतः
डॉ. श्याम सुन्दर दीप्ति डॉ. अनूप सिंह प्रिं.
हरजिंदर कौर कंग
(09815808506) हरभजन खेमकरनी 09501725553
श्याम सुन्दर अग्रवाल
डॉ. शील कौशिक अवतार सिंह
बिक्रमजीत नूर डॉ. सुखदेव सिंह सेखों हरपाल सिंह नागरा
आवश्यक सूचनाः •आयोजन स्थल अमृतसर-फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड पर अमृतसर से लगभग 20 कि.मी. की दूरी
पर है। बाहर से आने वाले लेखकों को आयोजन स्थल पर ले जाने हेतु कॉलेज की बस अमृतसर
बस स्टैंड से 3.00 बजे रवाना होगी। •शनिवार रात्रि को भोजन एवम्
आवास की व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही रहेगी। • कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क करें: डॉ. श्याम
सुन्दर दीप्ति
(मोब-09815808506), श्याम सुन्दर अग्रवाल
(09888536437), प्रिं. हरजिंदर कौर कंग
(09501725553)
0 Reviews:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !