ये तो इक न इक दिन होना है,
खेत नऐ रिश्तों का अब बोना है।
नियम कायदे सब, है मेरे लिए,
बाहरी आदमी हॅू मुझे बस कोना है।
देख के हाथों की आड़ी तिरछी लकीरे,
कहा उसने, इससे भी बूरा होना है।
आंखों के कोनों से बहता रहता है पानी,
यही सरमाया है, यही तो मेरा सोना है।
छल गया जो अपना बन कर, कह कर,
आज समझा कद में वह बहुत बौना है ।
विक्षिप्त को जि़ंदगी में देखना है क्या क्या,
संसार, गिरना गिराना पाना और खोना है।
खेत नऐ रिश्तों का अब बोना है।
नियम कायदे सब, है मेरे लिए,
बाहरी आदमी हॅू मुझे बस कोना है।
देख के हाथों की आड़ी तिरछी लकीरे,
कहा उसने, इससे भी बूरा होना है।
आंखों के कोनों से बहता रहता है पानी,
यही सरमाया है, यही तो मेरा सोना है।
छल गया जो अपना बन कर, कह कर,
आज समझा कद में वह बहुत बौना है ।
विक्षिप्त को जि़ंदगी में देखना है क्या क्या,
संसार, गिरना गिराना पाना और खोना है।
0 Reviews:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !