google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : तस्वीरें

Thursday, April 03, 2025

रविवार, दिसंबर 10, 2017

तस्वीरें

तस्‍वीरें
मूक नहीं होती 
कह देती है
अनगिनत शब्‍द
बेहद खामोशी से,
तस्‍वीरें
खुश भी होती है 
तस्‍वीरेंं
गमगीन भी होती है
सह लेती है 
सब, सभी कुछ 
बेहद खामोशी से, 
तस्वीरें
मांगती कुछ भी नहीं,
सदैव देती है 
अल्हाद, अवसाद, 
प्रेम, बेहद खामोशी से, 
तस्वीरें
ज़िंदा रहती है सदैव
और कहती रहती है
एक कहानी, एक इतिहास
बेहद खामोशी से .... 

2 Reviews:

प्रतिभा सक्सेना on 12 दिसंबर 2017 को 9:16 am बजे ने कहा…

हाँ भाव का रूप ही तो है तस्वीर .

Ravindra Singh Yadav on 13 दिसंबर 2017 को 12:09 am बजे ने कहा…

वाह ! क्या कहने !
तस्वीरों से अर्थ निकालती सुन्दर रचना।
बधाई एवं शुभकामनाऐं।

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger