google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : अश्व मेघ यात्रा

मंगलवार, जून 09, 2009

अश्व मेघ यात्रा

देश में पहली बार अश्व मेघ यज्ञ की अश्व यात्रा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुरू हो गई है ! रामायण काल की तरज पर कुल्लू में रघुनाथ जी के मंदिर से यात्रा शुरू हुई ! इस यात्रा के लिए एक बढे आयोजन का कर्यक्रम रखा गया है ! ये यात्रा १८ अक्टूबर तक चलेगी और १९ अक्तूबर से कुल्लू के ढालपुर मैदान में अश्व मेघ यज्ञ का आयोजन होगा ! इस दोरान अश्व पुरे जिला की परिक्रमा करेगा और विभिन् स्थानों पर अश्व का स्वागत होगा ! पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन के लिए अश्व यात्रा रघुनाथ से रवाना हो गई ! गौर तलब है राजा जगत सिंह के समय १६५१ में कुल्लू में भगवन रघुनाथ और माता सीता की अंगुष्ठ मात्र मूर्तियाँ की स्थापना की गई थी ! माना जाता है की यह वही मुर्तिया है जो भगवन श्री राम ने अपने समय में स्वयं विशिष्ठ ऋषि की आज्ञा पर बनवाई थी १ इस घटना को पुरे ३६० वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में ये यज्ञ किया जा रहा है ! यज्ञ में १०८ ब्रह्मण अपनी उपस्थिथि दर्ज करवाएंगे
इन्ही धार्मिक आस्थाओं के लिए हिमाचल प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है !

2 Reviews:

satish aliya on 9 जून 2009 को 3:29 pm बजे ने कहा…

bdiya jankari di aapne. sirji mujhe lgta hai shi shbd ashvmegh nhi blki ashvmedh hai krpya dekhkar btayein me glt hoon ya aap shi hain

रानी पात्रिक on 10 जून 2009 को 4:10 am बजे ने कहा…

इतने बड़े यज्ञ का नज़ारा ही बड़ा सुन्दर होगा परन्तु आज के युग में इसकी क्या एवं कितनी उपयोगिता है?

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger