सोमवार, जून 29, 2009
इन्फ्लुएंजा
इन्फ्लुएंजा शब्द इतालबी शब्द इन्फ्लुएंसा से आया है ! जिसका अर्थ है प्रभाव ! प्रारंभ में इसे सितारों के प्रभाव से होने वाली बीमारी के रूप में देखा जाता था ! बाद में मेडिकल विज्ञान के विस्तार के साथ ही इसका नाम बदल कर इन्फ्लुएंसा द फ्रेदो कर दिया गया जिसका अर्थ था ठंड से होने वाली बीमारी ! 1743 में जब यूरोप में पहली बार फ्लू का प्रकोप हुआ तो अंग्रेजी में यह शब्द शामिल किया गया ! इंसानों में होने वाले फ्लू के लक्षणों के बारे में आज से 2400 वर्ष पूर्व सबसे पहले लिखा गया था ! फ्लू सबसे पहले कब और कहाँ फेला इसका अनुमान लगाना कठिन है ! क्योंकि डिप्थीरिया टायफाइड और प्लेग जेसी बिमारिओं के लक्षण भी फ्लू के सामान होते थे ! 1580 में पहली बार फ्लू का प्रपोक रूस में हुआ और वहां से यूरोप तथा अफ्रीका के तमाम देशों में फेला ! रोम में 8 हज़ार लोग मारे गए और स्पेन के कई देश तबाह हो गए ! अब तक के इतिहास में १९१८ में यूरोप में फेला फ्लू सबसे खतरनाक था ! जिसमें लगभग 2 से 10 करोड़ लोगो के मारे जाने का अनुमान था ! इतिहास में 1918 के फ्लू की तुलना ब्लेक डेथ की त्रासदी से की जाती है ! उस फ्लू के लक्षण इतने विचित्र थे की पहले तो डॉक्टर डेंगू समझ कर उसका इलाज करते रहे ! 1918 के फ्लू में शुरूआती 25 सप्ताहों में 2.5करोड़ लोग मृत्यु का ग्रास बन गए जबकि एड्स ने 25 सालों में 2.5 करोड़ लोगो को मौत का शिकार बनाया है ! अब तक फ़ले फ्लू, एशियन फ्लू, हांगकांग फ्लू और अब स्वाइन फ्लू प्रमुख है ! 1944 में पहली बार डॉक्टर फ्रांसिस ने फ्लू के टीकें का निर्माण किया ! आज यूरोप और दुनिया के समृद्ध देशों में फ्लू का टीका लगाया जाता है ! इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में बुखार ठण्ड कंपकपी और मापेसिओं में दर्द होता है ! आधुनिक विज्ञान ने कभी हद तक इसका इलाज खोज लिया है लेकिन अभी भी फ्लू से बचाने के लिए प्रभावी और सस्ते टीकें इजाद करने की दिशा में विज्ञान प्रयास कर रहा है !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 Reviews:
अच्छी जानकारी.. आभार
अच्छी जानकारी!
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !