तबियत नासाज़ है तुम दुआ करना
मुझे और जीना है तुम दुआ करना
आना जाना है एक कटु सत्य
चलते जाना है तुम दुआ करना
उड़ता रहू पंख न थके मेरे
लगे न प्यास तुम दुआ करना
बहुत काम करने है अभी
कुछ न रहे शेष तुम दुआ करना
सुनी है ढेरों झूठी कथाएं यहाँ
मैं सच पर रहूँ तुम दुआ करना
इक दौड़ है एक खेल है जीवन
जीतता रहूँ मैं तुम दुआ करना
यारब ये अफवाहों का दौर कैसा
बेगुनाही रहे मेरी तुम दुआ करना
विक्षिप्त हूँ समझता हूँ बेरुखी तुम्हारी
मर कर जी जाऊं तुम दुआ करना
0 Reviews:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !