धर्मदेव आनंद, यानी देव आनंद नहीं रहे । लंदन में उनका निधन हो गया। देव साहब भारतीय सिनेमा के बहुत ही सफल कलाकार, निर्देशक और फिल्म निर्माता थे । भारत सरकार ने देव आनंद को भारतीय सिनेमा के योगदान के लिए 2001 में पद्मा भूषण और 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से सम्मानित किया। देव आनन्द साहब को सादर नमन 1
रविवार, दिसंबर 04, 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 Reviews:
फिल्म-जगत की इस किंवदंती को विनम्र श्रद्धान्जलि.
विनम्र श्रद्धांजलि ..नमन
देवानंद भी मर सकते हैं! कब बुढ्ढे हुए कब चल दिये! अत्यंत दुखद समाचार।
नमन एवं श्रद्धांजलि!!
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !