google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : हवा और गैस से चलेगा इंजन

रविवार, जुलाई 12, 2009

हवा और गैस से चलेगा इंजन

हिमाचल प्रदेश के बल्द्वाड़ा गांव के मदन ने एक ऐसा इंजन बनाने का दावा किया है जो हवा और गैस से चलेगा। राज्यपाल ने सांइस एंड टेक्नोलॉजी विभाग को डिजाइन की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। शोध को आगे बढ़ाने और सुविधाएं देने के लिए मदन ने अब राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है। उनका दावा है कि उनके द्वारा तैयार डिजाइन देश का पहला ऐसा डिजाइन है, जो पूरी तरह हवा और गैस पर आधारित होगा। इससे गाड़ियों में एसी भी चलाया जा सकेगा। ऐसा अभी तक किसी भी वाहन में नहीं है। वह अपने फामरूले को पेटेंट कराने के लिए भी प्रयासरत हैं। मदन का कहना है कि अगर उनके डिजाइन को मान्यता मिल जाए, तो वाहनों को चलाने में पेट्रो पद्धार्थो की जरूरत नहीं रहेगी। इसके अलावा प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। इस इंजन को किसान खेती और अन्य व्यावसायिक कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। मदन लाल पेशे से इंजीनियर मैकेनिक हैं। वे इस समय रीजनल अस्पताल के तकनीकी विंग में कार्यरत हैं।


2 Reviews:

बेनामी ने कहा…

बड़ी बढ़िया जानकारी दी जी आपने। सरकार को तुरंत मदद करनी चाहिये वरना ऐसा ना हो कि कोई निजी कंपनी इसका पेटेंट करा ले।

Murari Pareek on 14 जुलाई 2009 को 10:36 am बजे ने कहा…

bahut hi badhiyaa !!agar aisa hua to balle balle !! lekin aapne jis gass ka ulekhh kiyaa hai wo gas konsi hai!!

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger