माइकल जेक्सन मर चुके है ! लेकिन उन्हें किसने मारा ! किंग आफ पॉप, जेक्सन की मौत से जुड़ा ऐसा प्रश्न मेल बाक्स में आ सकता है ! कही यह ख़बर स्पेम मेसेज न हो जो आपके कम्पूटर के डाटा को नुक्सान पहुँचा सकता है ! इतना ही नहीं यह सेलिब्रेटी वायरस बेंक खाते नंबर और पासबर्डभी चुरा सकता है ! इसके बाद साईबर अपराधी खाता खाली कर सकता है !
अमर उजाला में एक ख़बर छपी है जिसे पाठकों की रूचि के लिए यहाँ दे रहा हूँ ! इस ख़बर के मुताबिक बर्मिघम के विश्वविध्यालय अलाबामा के एक विशेषज्ञ ने कहा है इस स्पेम वायरस का प्रयोग साईबर अपराधी कई हफ्तों से कर रहे है जिस पर नज़र रखी जा रही है !यूएबी के कम्पूटर फारेंसिक शोध निदेशक गैरी वार्नर ने कहा है की इन साईबर अपराधियों ने वाइरस एक ईमेल जोड़ दिया है ! वाइरस स्पेम में मोजूद संदेश पर जो भी क्लिक करता है उसे इस प्रश्न का उतर तो नही मिलता की जेक्सन को किसने मारा लेकिन उसके कंप्युटर में वायरस जरूर पहुँच जाता है ! यह वायरस बेंक खातोंऔर पासबर्ड जेसी जानकारी भी आपके कंप्युटर से चुरा सकता है !
इससे पूर्व सेलिब्रेटीयों के नाम पर वायरस बन चुके है ! मोनिका लेविसकी वायरस क्लिक करते ही मेमोरी की पुरी जगह घेर लेता है ! टाइटेनिक वायरस कम्पूटर को डाउन कर देता है ! बिल क्लिंटन वायरस सिस्टम कोप्राप्त कराने से रोकेगा ! सद्दाम हुसेन वायरस सिस्टम के किसी भी प्रोग्राम को इस्तेमाल नही कराने देगा ! आर्नोल्ड श्वार्ज नेगर वायरस कम्पूटर प्रेग्राम को पुरी तरह ख़तम कर देता है ! इसी प्रकार कई हस्तियों के नाम पर वायरस है !
सोमवार, जून 08, 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 Reviews:
उम्दा जानकारी देने के लिए आभार.
जानकारी देने के का शुक्रिया....
जानकारी देने का शुक्रिया.
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !