google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : पर्यावरण संरक्षण

गुरुवार, जून 04, 2009

पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण दिवस आज पुरे संसार में मनाया जा रहा है ! पर्यावरण प्रदुषण वह समस्या है ! जिसकी चिंता सभी अपने अपने ढंग से करते रहे है ! बेहद दुःख की बात जब इसके समाधान की बात चलती है तो पर्यावरण दिवस आज पुरे संसार में मनाया जा रहा है ! पर्यावरण प्रदुषण वह समस्या है ! जिसकी चिंता सभी अपने अपने ढंग से करते रहे है ! बेहद दुःख की बात जब इसके समाधान की बात चलती है तो सभी इधर उधर हो जाते है ! प्रदुषण चाहे केसा भी हो इससे निपटाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ! हमारे आस पास के वातावरण को सही और सुंदर रखना हमारा कर्त्तव्य है ! आज संसार में राजनितिक प्रदुषण है सांस्कृतिक प्रदुषण है सामाजिक और अन्य कई प्रकार के प्रदुषण है ! आज बेशक संसार में अनेको आयोजन किये जा रहे है लेकिन क्या हम वास्तव में इसके प्रति गंभीर है ! यदि हाँ तो क्या हम मात्र साल में एक बार इसके आयोजन का बाद पुरे साल का लिए चुप क्यों हो जाते है ! पुरे वर्ष हम आस पास भर हर प्रकार भर वातावरण को तो गन्दा करते रहते है और साल भर अंत में एक आयोजन मन कर चुप हो जाते है ! चलिए कुछ अलग करते है ताकि आयोजन पुरे वर्ष पर चलते रहे और हमारे लिए प्रत्येक दिन प्रयावरण दिवस हो ! सभी इधर उधर हो जाते है ! प्रदुषण चाहे केसा भी हो इससे निपटाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ! हमारे आस पास के वातावरण को सही और सुंदर रखना हमारा कर्त्तव्य है ! आज संसार में राजनितिक प्रदुषण है सांस्कृतिक प्रदुषण है सामाजिक और अन्य कई प्रकार के प्रदुषण है ! आज बेशक संसार में अनेको आयोजन किये जा रहे है लेकिन क्या हम वास्तव में इसके प्रति गंभीर है ! यदि हाँ तो क्या हम मात्र साल में एक बार इसके आयोजन का बाद पुरे साल का लिए चुप क्यों हो जाते है ! पुरे वर्ष हम आस पास भर हर प्रकार भर वातावरण को तो गन्दा करते रहते है और साल भर अंत में एक आयोजन मन कर चुप हो जाते है ! चलिए कुछ अलग करते है ताकि आयोजन पुरे वर्ष पर चलते रहे और हमारे लिए प्रत्येक दिन प्रयावरण दिवस हो !

2 Reviews:

समय चक्र on 5 जून 2009 को 1:53 pm बजे ने कहा…

बेहद सामायिक पोस्ट.
पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लें

अजय कुमार झा on 5 जून 2009 को 4:14 pm बजे ने कहा…

सच कहा आपने यदि अब भी हम पर्यावरण के प्रति संजीदा न हुए तो परिणाम दुखदायी होंगे.....

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger