google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : नस्लवाद

सोमवार, जून 01, 2009

नस्लवाद

भारतीय छात्रों पर ओस्ट्रेलिया में हमले और नस्लीय व्यवहार की लगातार बढाती घटनायों पर सिवा इसके क्या कहा जाये की वैश्विक मंदी के दोर में अपने रोज़गार और संसाधनों की चिंता में डूबे विकसित मुल्क उन हथकंडों की तरफ बढ़ रहे है जो अंतत सबसे ज्यादा नुकसान उन्ही का करेगे ! हाल तक भारतीय छात्र उच्च और पेशेवर शिक्षा लेने ओस्ट्रेलिया को एक सुरक्षित देश मानते रहे है ! परन्तु इसी वर्ष मेलबोर्न के आस पास भारतीय छात्रों को निशाने पर लिया जा रहा है ! अब यह साफ है की छात्र उच्च शिक्षा तथा रोज़गार के लिए सोच विचार के बाद ही ओस्ट्रेलिया जाने का विचार करेंगे ! भारत सर्कार ने इन घटनाओं पर निंदा व्यक्त की है ! परन्तु वहा की सरकार और पुलिस का कार्य संतुष्ठी नहीं देता है ! पुलिस का कहना की हर जगह पर सुरक्षा नहीं दी जा सकती दुर्भाग्य पूर्ण है ! ओस्ट्रेलिया को भारतीय विद्यार्थियों से आर्थिक लाभ तो होता ही है और वहा की सरकार को बाहरी छात्रों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए ! तभी अभिभावक अपने बच्चों को बाहर भेजेगे ! ओस्ट्रेलिया ही नहीं अपितु अन्य देश भी शिक्षा शिविर लगा कर सुविधाओं और सुरक्षा का प्रचार तो करते है परन्तु हिंसक घटनाओं पर चुपी साध लेते है !
यदि भारत सरकार विदेशों जेसी सुविधाएँ भारत में ही देना शुरू कर दे और भारतीय शिक्षा संस्थानों को आधुनिक बना दे तो अभिभावकों को अपने बच्चों को बाहर देशों में नहीं भेजना पढेगा ! विदेशों में खर्च होने वाला पैसा भी भारत में ही रहेगा ! भारत प्राचीन समय से विश्व गुरु रहा है परन्तु आधुनिकता की यात्रा में हमारा पश्चमी कर्ण होता जा रहा है ! हमें अपनी संस्कृति और शिक्षा प्रणाली पर गर्व होना चाहिए ! और विश्व को दिखा देना चगिये की हम अपने ही संसाधनों के पर पर दुनिया को जीत सकते है !

1 Reviews:

Deepak Tiruwa on 2 जून 2009 को 7:08 am बजे ने कहा…

हम अपने खुद के मुल्क में यही सब करते हैं और होते हुए देखते हैं....अपने ही मुल्क के दुसरे
राज्यों से आये लोगों के साथ फिर कैसे और किस मुंह से उन्हें बुरा कहें

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger