google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : हिंदी का विकास

बुधवार, अप्रैल 29, 2009

हिंदी का विकास


यदि अन्तराष्ट्रीय आधार पर देखें तो जितना हिंदी का विकास हमारे देश में नहीं हुआ उससे कहीं अधिक विदेशों में हुआ है ! विकास के तरीके अलग अलग है ! विश्व में हिंदी क्षेत्र एक विशाल उपभोक्ता क्षेत्र है ! भू मंडलीय करण के साथ साथ भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आगमन हुआ इसी के साथ हिंदी को नए आयाम मिले ! वेसे भी हिंदी दुनिया की सबसे सरल भाषा है क्योंकि जेसी वह बोली जाती है वेसी ही लिखी जाती है ! दुनिया की दूसरी भाषाओँ में यह बात नहीं है ! ज्यों ज्यों हिंदी भाषा का विकास होता जा रहा है यह विश्व की भाषा बनती जा रही है ! विदेशों में हिंदी के प्रति लोगों की रूचि बड़ रही है ! कंप्यूटर के माध्यम से हिंदी का विकास हो रहा है ! प्रोध्योकी में विशेषज्ञ काम कर रहे है ! हिंदी में आज वो सभी सॉफ्टवेर उपलब्ध है जो पहले अंग्रेजी में ही होते थे ! आज कल इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी के समाचार पत्रों का अवलोकन किया जा रहा है ! हिंदी में अनेक ब्लोग्स लिखे जा रहे है विभिन् वेबसाइट्स हिंदी में ही उपलब्ध है ! आज हिंदी संसार में सबसे अधिक बोली जाती है ! इसलिए हिंदी को विश्व भाषा कहना गलत ना होगा पिच्छले सालों में हिंदी ने महत्वपूरण पहचान बनाई है ! हिंदी की यात्रा फिजी से ले कर केरेबियाई देशों तक फेली है ! हिंदी को केवल साहित्य काव्य या कहानी में बंधना गलत होगा ! हिंदी का विकास जन चेतना के आधार पर हुआ है और आगे भी होता रहेगा ! उम्मीद है की हमारी मातृ भाषा मात्र भाषा नहीं होगी !

0 Reviews:

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger