जिजीविषा
थक जाती है
लम्बी कतार देख,
और ढूंढती है
कमरा
जो लिखा है
पर्ची पर
कमरा 415, 223, 115,
जिजीविषा
हैरान परेशान है
लोगों की भीड़ देख कर,
और उतरती है सीढ़ियां
धीरे धीरे
निढाल होती जिजीविषा
लुढ़क जाती है
स्टेरचर पर
अगले दिन तक
फिर से
दौड़ने और कमरा ढूढ़ने के लिए...
0 Reviews:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !