google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : विनोबा जी की सीख

शुक्रवार, दिसंबर 25, 2009

विनोबा जी की सीख

भूदान आन्दोलन के प्रणेता विनोबा भावे के पास एक शराब की लत वाला युवक आया 1 उसने प्रार्थना की की मैं बेहद परेशां हू मदिरा मेरा पीछा नहीं छोड़ती ! विनोबा जी ने सुना और अगले कल आने को कहा ! अगले दिन युवक आया और विनोबा जी को आवाज़ देने लगा युवक की आवाज़ सुन कर विनोबा जी ने कहा की मैं बाहर नहीं आ सकता क्योंकि मुझे एक खम्बे ने पकड़ रखा है ! युवक ने भीतर देखा की विनोबा जी ने एक खम्बे को पकड़ रखा है ! यह देख युवक बोला आप स्वयं खम्बे को छोड़ दे तो आप खम्बे से अलग हो जायेंगे ! यह सुन कर विनोबाजी बोले बेटा मैं तुम्हे यही समझाना चाहता था की मदिरा ने तुम्हे नहीं, तुमने मदिरा को पकड़ रखा है ! तुम स्वयं ही शराब को छोड़ सकते हो ! दृद इच्छा और शक्ति से तुम गलत आदतों को छोड़ सकते हो! युवक विनोबाजी की शिक्षा से प्रभावित हुआ और मदिरा त्याग का वादा कर ख़ुशी ख़ुशी घर चला गया !

2 Reviews:

Udan Tashtari on 26 दिसंबर 2009 को 1:04 am बजे ने कहा…

प्रेरक कथा. दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो सभंव है.

aarkay on 26 दिसंबर 2009 को 11:50 am बजे ने कहा…

रौशन जी , विडम्बना तो यह है कि हम खम्बा छोड़ना ही नहीं चाहते .

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger