बुधवार, दिसंबर 02, 2009
शराब से केंसर का खतरा
कनाडाई शोधकर्ताओं के अनुसार बीयर और शराब के अधिक सेवन से केंसर का खतरा बढ़ जाता है ! विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार अधिक सेवन से आहार की नाली के केंसर की आशंका सात गुना तक बढ जाती है !जयादा शराब पिने से अंत का केंसर की आशंका असी प्रतिशत तथा लंग केंसर का खतरा पचास प्रतिशत तक बढ़ जाता है ! रोजाना बीयर और शराब का सेवन से छ तरह के केंसर की आशंका रहती है ! जिसमे सबसे ज्यादा खतरा नाल केंसर और लीवर केंसर का रहता है !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 Reviews:
पढ़ लिया. धन्यवाद.
अच्छी जानकारी.
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !