google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : मणि महेश यात्रा

गुरुवार, अगस्त 13, 2009

मणि महेश यात्रा


हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में स्तिथ मणि महेश यात्रा 13 अगस्त 2009 से शुरू हो रही है ! पवित्र स्नान की तिथियाँ 14 और 27 अगस्त 2009 है ! शिव का निवास मणि महेश धाम अमरनाथ की यात्रा से भी कठिन मानी जाती है ! मणि महेश यात्रा चम्बा के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होती है तथा खुबसूरत पहाडियों और वादिओं से गुजरते हुए मणि महेश के दर्शन होते है ! आस्था है की इस झील में स्नान करने से मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है !
मणिमहेश चम्बा जिला के भरमोर में 13500 फुट ऊंचाई पर स्तिथ है ! चम्बा से भरमोर 65 भरमोर से हडसर 14 और हडसर से मणिमहेश झील 13 किलोमीटर है ! रास्ता कठिन तो है मगर प्राकृतिक सौन्दर्य इस कठिनता का आभास नहीं होने देता साथ शिव के दर्शन की लगन इस कठिनाई को दूर कर देती है ! श्रद्धालु जय बम बम भोले का घोष करते हुए इस रस्ते को पूरा करते है तथा अपने जीवन को सफल बनाते है ! रास्ते में पड़ने वाले अन्य पवित्र स्थल गौरी कुण्ड है !


1 Reviews:

Vinay on 14 अगस्त 2009 को 3:45 pm बजे ने कहा…

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्री कृष्ण!!
----

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger