सोशल मिडिया पर सक्रियता आजकल के जीवन की अनिवार्यता बनती जा रही है । फेसबुक पर आपकी मित्र सूचि काफी लम्बी हो सकती है ट्विटर पर फोलोवर की संख्या ज्यादा हो सकती है । लेकिन ये लम्बी लम्बी सूचि में मित्र क्या आपके प्रति संवेदनशील है?
पिछले दिनों स्वाथ्य चेकअप के लिए गया। फेसबुक पर एक लम्बी अनुपस्थिति दर्ज रही। फेसबुक की लम्बी सूचि में से मात्र एक मित्र ने चिंता जाहिर की कि क्या कारण है कि स्टेट्स अप डेट नहीं हुआ है। सच ये आभासी दुनिया है लाइक और कमेन्ट और शेयर तक सीमित है जिसमें संवेदना नहीं है।
आभार राम मूर्ति लठ जी ......
facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
facebook लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, अगस्त 06, 2015
आभार राम मूर्ति लठ जी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)