google.com, pub-7517185034865267, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आधारशिला : हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट

गुरुवार, मार्च 11, 2010

हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट

राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर हिमचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट तैयार किया है! इससे बिजली उत्पन्न की जा सकेगी! संस्थान के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी श्याम कुमार सिंह ने अपने सह्पाठियों हिंमाशु, शिप्रा, नवीन, दीपक और भानु के साथ यह प्रोजेकट बनाया है! इसमें पानी ना होने की स्थिति में हाथ से घुमा कर बिजली बनाई जा सकेगी! यह प्रोटोटाईप प्रोजेक्ट है! इससे एक घर की विद्युत आपुर्ति सक्षम हो सकेगी! 16
 पोल जेनरेटर का प्रयोग करते हुए एकल फेस एसी करंट आसानी से तैयार किया जा सकता है! 64  चुम्बकों क प्रयोग पोल के रुप में किया गया है! क्वायल में 200 फेरे तांबे की तार के लगाये गये है जिससे 5  बल्ब जलाये जा सकते है! इन विद्यर्थियों ने इस प्रोजेक्ट को दो सप्ताह में तैयार किया है! फिलहाल इसे हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के परिसर में प्रदर्शित किया गय है जहां ये बिजली उत्पन्न करके भी दिखा रहे है! संस्थान के इन विद्यार्थियों को बधाई !

2 Reviews:

चन्द्र कुमार सोनी on 12 मार्च 2010 को 12:37 am बजे ने कहा…

इन विद्यार्थियों की प्रतिभा काबिल-ऐ-तारीफ हैं. ऐसे होनहार लोगो से ही देश विकसित देश बन सकेगा. शाबास.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

Ramesh Chauhan on 13 मार्च 2010 को 8:11 pm बजे ने कहा…

hello sir ji

एक टिप्पणी भेजें

" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !

 
ब्लोगवाणी ! INDIBLOGGER ! BLOGCATALOG ! हिंदी लोक ! NetworkedBlogs ! हिमधारा ! ऐसी वाणी बोलिए ! ब्लोगर्स ट्रिक्स !

© : आधारशिला ! THEME: Revolution Two Church theme BY : Brian Gardner Blog Skins ! POWERED BY : blogger